Skip to main content

शादी की शोपिंग से पहले जान लें चांदनी चौक कि किस मार्केट में क्या मिलता है

शादी की शोपिंग से पहले जान लें चांदनी चौक कि किस मार्केट में क्या मिलता है


अगर आप शादी की शॉपिंग करने वाली हैं तो आप दूसरी किसी भी मार्केट में जाने से पहले चांदनी चौक जरुर घूम आएं। लहंगे से लेकर सूट, साड़ी, ब्राइडल ज्वेलरी और...

चांदनी चौक की मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कही जाती है। भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां पर अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं। विदेशी लोग भी इस मार्केट से खूब शॉपिंग करते हैं। अगर आप अब तक चांदनी चौक नहीं गई और आपकी शादी होने वाली है तो जान लें कि आपको अपनी शादी का कौन सा सामान चांदनी चौक की कौन सी मार्केट में मिलेगा। 


चांदनी चौक का किनारी बाजार


किनारी बाजार चांदनी चौक का सबसे मशहूर बाज़ार है। शादी की शॉपिंग आप इस बाज़ार से शुरु कर सकती हैं। किनारी बाजार में आपको फैंसी गोटा पट्टी, लेस, शादी की पगड़ियां, शगुन के लिफाफे, शगुन के थाल, ज्वेलरी बॉक्स, पगड़ी पर लगाने वाला ब्रोच जैसा सारा सामान मिलेगा। ये सारा सामान आपको इतने सस्ते भाव में मिलेगा कि आप एक सामान लेने गईं है लेकिन 5 सामान लेकर ही लौटेंगी। 

चांदनी चौक का कटरा बाजार

कटरा बाज़ार बहुत बड़ा है। नील कटरा, नया कटरा इस तरह से कई हिस्सों में बटा हुआ है। आपको चांदनी के कटरा बाजार में शादी के लहंगे, साड़ी और सूट सब मिल जाएंगें। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आपको एक पूरा दिन निकालकर सिर्फ कटरा बाजार ही घूमना चाहिए। अगर आप शोपिंग से पहले रेकी भी कर लेंगी तो आप सबसे बढ़िया लहंगा सबसे सस्ते दाम में ले पाएंगी और सबसे लेटेस्ट फैशन का लहंगा लेने में भी आपको आसानी होगी। वैसे आपको ये भी बता दें कि आपको चांदनी चौक में इंडिया के सभी मशहूर डिज़ाइनर्स को लहंगे भी मिल जाएंगें और उनके डुप्लीकेट यानी कॉपी लहंगे भी मिल जाएंगें। जो साड़ियां और सूट आप टीवी शो या फिर फिल्मों में देखती हैं ये सब भी आपको इसी मार्केट में आसानी से और वो भी सस्ते दामों में मिल जाएगा।