Skip to main content

नगर कैसल Naggar Castle In Manali

 

नगर कैसल Naggar Castle 

Top 10 Best Places to Visit in Manali in Hindi

नगर कैसल मनाली से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसका निर्माण 1460 में कुल्लू के राजा सिद्ध सिंह ने करवाया था। पहले यह राजा का घर हुआ करता था लेकिन अभी हिमाचल प्रदेश टूरिज्म यहां होटल चला रहा है। इस कैसल की रचना में आयन( लोहे) का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह कैसल पूरी तरह से लकड़ी और पत्थरों से बना हुआ है। यह कैसल व्यास नदी के तट पर ही मौजूद है। बॉलीवुड कि एक फिल्म जब वी मेट का एक गाना इसी कैसल में फिल्माया गया था। Best Places to Visit in Manali