Skip to main content

भारत का सबसे प्रसिद्ध मुगल गार्डन, Mugal Garden Open 2021




🌺🌸भारत का सबसे प्रसिद्ध मुगल गार्डन🌺🌸





क्या आप भारत के सबसे प्रसिद्ध मुगल गार्डन की जानकारी चाहते हैं ? Mughal Garden in Hindi शब्दों के जरिए आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं. क्या आप इससे संबंधित प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं?

 मुग़ल उद्यान किस दिन बंद रहता है ? यह गार्डन कितने दिनों के लिए खुलता है ? वहां तक जाने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन है ? इस गार्डन को किसने बनवाया था ?

ALL ABOUT INDIA 


आपको इन प्रश्नों के उत्तर के साथ साथ इस गार्डन का ए टू जेड इंफॉर्मेशन इस ब्लॉग  में दिया जाएगा.




🌹दिलचस्प बात🌹

Mughal Gardens 2021....  में   10 हजार से अधिक ट्यूलिप 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के 5000 से अधिक मौसमी फूल 13 फरवरी से 21 मार्च तक  स्वागत करेंगे।

मुगल गार्डन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता।


🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡

🍁मुगल  गार्डन कब तक खुला है.🍁 

13 फरवरी से 21 मार्च तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आम जनता मुगल गार्डन जा सकते हैं. लेकिन इस बार सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए आप को आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने होगें.
13  से 21  मार्च के बीच पड़ने वाले सोमवार व होली के दिन में मुगल गार्डन बंद रहता है.



💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

🌸मुगल गार्डन कहाँ पर है🌸

मुगल गार्डन भारत के राजधानी नई दिल्ली में है, जो राष्ट्रपति भवन (नॉर्थ एवेन्यू) के पीछे के भाग में स्थित है. आम जनता के लिए प्रवेश व निकासी की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट संख्या 35 से होती है.


🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡

🌷मुगल गार्डन किसने बनवाया था🌷

भारत की स्वतंत्रता से पहले राष्ट्रपति भवन का नाम वायसराय हाउस हुआ करता था. जब 1911 में अंग्रेजों ने यह तय किया कि अब भारत का राजधानी कोलकाता की जगह दिल्ली होगा.



उस समय वायसराय हाउस को नये तरह से डिज़ाइन करने के लिए महान वास्तुकार, एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स को इंग्लैंड से भारत बुलाया था.



निर्माण कार्य का आरंभ 1912 में हुआ था जो पूरा 1929 में हुआ था. लूट्यन्स ने गार्डन को बनाने के लिए श्रीनगर में निशात बाग और शालीमार बाग को देखने गये थे.

उसे मुगलों के बाग़वानी से लेकर कला-कृति का तरीका उसे काफी पसंद आया था. लूट्यन्स द्वारा बनाया गया मुग़ल गार्डन में आज भी मुगलों के कलाकृति एवं बागवानी देखने को मिलता है. इस लिए इसका नाम मुगल गार्डन पड़ा था.

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ने इस गार्डन को आम जनता के लिए खोलवाने का आदेश दिए थे. तभी से हर साल वर्ष के मध्य फरवरी से लेकर मध्य मार्च के बीच में आम जनता के लिए यह गार्डन का दरवाज़ा खुलता है.



💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

🍀मुगल गार्डन में देखने लायक क्या है🍀



आपको बता दें कि मुगल गार्डन कई भागों में विभाजित है जिसमें छह उद्यान और अन्य गतिविधियों के लिए क्षेत्र भी है। यहां हम आपको इस गार्डन के प्रमुख आकर्षणों के बारे में बताने जा रहें हैं।


गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित वार्षिक ‘एट होम’ समारोहों के लिए आयताकार उद्यान का केंद्रीय लॉन का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि यह स्थान आम जनता के लिए नहीं हैं इसमें विशेष अतिथि, प्रसिद्ध व्यक्ति और प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद होते हैं।


लॉन्ग गार्डन की 12 फीट ऊँची दीवारें कई तरह की बेल जैसे तुरही की बेल, लसान बेल और जैस्मीन से ढँकी होती हैं जो बगीचे में खुशबू फैलाने का काम करती है। इस बगीचे में चीन के संतरे के पेड़ भी देखे जा सकते हैं। लॉन्ग गार्डन सर्कुलर गार्डन की ओर जाता है।

सर्कुलर गार्डन में तालाब में छुपा हुआ एक फव्वारा इस बगीचे के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। तालाब में कमल के फूल हैं और कैलेंडुला और मैरीगोल्ड के साथ लगे हुए हैं।




हर्बल गार्डन को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा 2002 में स्थापित किया गया था जिसमें लगभग 33 औषधीय और सुगंधित पौधे हैं, जिनका उपयोग इन बागानों में किया जाता है।आयुष वेलनेस क्लिनिक (AWC) में समग्र उपचार और चिकित्सा के लिए आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी की उपचार सुविधा उपलब्ध है।




म्यूजिकल गार्डन को पहले नर्सरी के रूप में इस्तेमाल किया जाता। म्यूजिकल गार्डन में तीन बड़े पानी के फव्वारे हैं जो डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म, हाइड्रो डायनेमिक्स और हाइड्रोस्टैटिक्स प्रदर्शित करते हैं।




🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡

🚇मुगल गार्डन Near Metro Station 🚇

मुगल गार्डन के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट्रल सेक्रेटरिएट है. जो वायलेट और येलो लाइन से जुड़ा है. अगर आप रेल भवन के तरफ से बाहर निकलते हैं, तो आपके ज्यादा नज़दीक होगा.

मुगल गार्डन भारत के राजधानी नई दिल्ली में है जो राष्ट्रपति भवन (नॉर्थ एवेन्यू) के पीछे के भाग में स्थित है. आम जनता के लिए प्रवेश व निकासी की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट संख्या 35 से होता है.




💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

🚫मुगल गार्डन में यह सामान लेकर न जाएं🚫


  • पानी बोतल🧴
  • ब्रीफकेस, हैंडबैग व लेडीज पर्स👛
  • कैमरा, रेडियो और ट्रांजिस्टर📷
  • डिब्बे, छाता, खाने का सामान. 🥘



🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡

🌺क्या सुविधाएं मिलता है🌺


  • पीने का पानी🌊
  • शौचालय🚽
  • प्राथमिक चिकित्सा🏥
  • बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों को रेस्ट रूम आदि. 𐩧𐩧🏠


💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

क्या मुगल गार्डन के पास पार्किंग की व्यवस्था है🚙

मुगल गार्डन के पास पार्किंग की व्यवस्था है. बहुत दूर दराज से पर्यटक इस गार्डन को देखने के लिए आते हैं. लाज़मी है कि गाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा होता है.

अगर आप देरी से पहुंचेंगे तो आपको पार्किंग काफी दूर मिल सकता है. अगर आप दिल्ली के किसी भी क्षेत्र से वहां पर पहुंचना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन मेट्रो का हो सकता है



🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏡

📱💻मुग़ल गार्डन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / बुकिंग कैसे करे 📱💻

मुगल गार्डन का आनलाइन रजिस्ट्रेशन यानि बुकिंग निशुल्क है. आनलाइन रजिस्ट्रेशन बिल्कुल आसमान रखा गया है. जिस आप 5 मिनटों के भीतर पूरा कर सकते हैं. 

क्लिक करो लिंक पे     https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_mughal.aspx


Step - 1

सब से पहले आधिकारिक को open करें. Online Booking पर क्लिक करें. 


Step - 2

सब से पहले तिथि और समय का चुनाव करें. आप अपना सही नाम भरें. आईडी प्रूफ के ऑप्शन का चुनाव करें. अपना सही आईडी प्रूफ का नंबर डालें. 


आपके साथ अन्य लोग भी जाना चाहते हैं उसके नाम को नीचे फील कर दें. अपना मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को फील करने के बाद सबमिट कर दें.


💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

🌼मुगल गार्डन का निष्कर्ष🌼




मुगल गार्डन 13 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक आम लोगों के लिए खुल चुका है. सोमवार और सरकारी छुट्टियों के बंद रहता है. रविवार को खुला रहता है. मुगल गार्डन जाने के लिए के निशुल्क आनलाईन बुकिंग सुविधा उपलब्ध है. अपनी गाड़ी के बजाय मेट्रो का प्रयोग करें. 





💞💕💖💞💕💖💞💕💖💞💕💖💞💕💖💞💕

Contributors


Writer  :-   Mohd Chand , 

Visitor :-   Mohd Chand,Basant,Vikas. Rana,Tanuj,Rita,etc

History :-  Mohd Chand ,

Photographer  :-  Mohd Chand ,Tanuj, Vikas rana

Editor :-  Mohd Chand , Basant

Observer   :- Basant,

Thank You Team For Support Blog...😍😍😘


More Wonder Places